हिल स्टेशन माउंट आबू में बढ़ी ठिठुरन, तापमान 3 डिग्री पंहुचा - sirohi news today
Published : Dec 1, 2023, 11:47 AM IST
सिरोही. जिले में सर्दी का असर बढ़ने लगा हैं. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में लगातार गिरावट हो रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को यह तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है. आने वाले दिनों में ओर अधिक ठंड बढ़ने के आसार है. स्थानीय लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव और गर्म व्यंजनों का सहारा ले रहे हैं. अलसुबह पहाड़ों पर धुंध छाई रही. इस बीच नक्कीलेक पर भी पर्यटकों का अभाव देखा गया. माउंट आबू में जहां रविवार को 13 डिग्री तापमान था, वो सोमवार को 8, मंगलवार को 6, गुरुवार को 5 तो वहीं आज शुक्रवार को 3 रह गया.