उदयपुर में 6 राज्यों के लोक गीतों से गूंजा शिल्प का आंगन, देखें Video - udaipur latest news
उदयपुर. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की तरफ से प्रतिवर्ष होने वाले फाल्गुनी रंगों के मनोहारी उत्सव तीन दिवसीय ऋतु बसंत के आखिरी दिन बुधवार को एमएस यूनिवर्सिटी बड़ौदा के फैकल्टी ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने रंगोत्सव की जोरदार प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया. एमएस यूनिवर्सिटी बड़ौदा के डॉ. राजेश केलकर के निर्देशन में 46 विद्यार्थियों ने कलर ऑफ फोक में 6 राज्यों के लोकगीत से शिल्प के आंगन को मधुर गीतों से गुंजायमान कर दिया.
वहीं, भरतनाट्यम, कत्थक, शास्त्रीय संगीत, श्लोका द रैप की प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. कार्यक्रम में सबसे पहले गणेश वंदना के साथ भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी गई. देश राग में शास्त्रीय बंदिश का गायन हुआ. साथ ही होरी का गायन किया गया. कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से होली के रंगों से सराबोर कर श्रोताओं को सम्मोहित कर दिया.
पढ़ें :पद्मश्री सोमा घोष ने बिस्मिल्लाह खान को सुरों से दी स्वरांजलि, देखें Video
देखो होली खेलत नंदलाल...सांवरे सलोने से तोरे नैन का गायन किया तो दर्शक झूम उठे. इनमें होली के गुलाल में भक्ति का रंग भी जमा जब उन्होंने ब्रज की होली के रंग बताए, जिसमें नंद बाबा के लालन, गोपियों की रास लीला आदि प्रसंगों को शानदार सुरों में पिरोकर पेश किया.