छात्रसंघ चुनाव 2022, भरतपुर में प्रत्याशियों का दिखा अतरंगी अंदाज - महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय और 12 संघटक कॉलेजों में शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया. मतदान केंद्रों पर सुबह करीब आधा घंटे तक काफी कम संख्या में छात्र मतदान करने पहुंचें लेकिन उसके बाद माहौल में चुनावी रंगत छाने लगी. प्रत्याशी अजब गजब अंदाज में Rajasthan Student Union Election 2022 के लिए अपने पक्ष में वोट डिमांड करते दिखे. ऐसा ही कुछ नजारा सबसे बड़े एमएसजे कॉलेज में दिखा. यहां प्रत्याशी, छात्र मतदाताओं के पैर पकड़कर और साष्टांग प्रणाम कर मत और समर्थन की मांग करते दिखे. वहीं आरडी गर्ल्स कॉलेज में सुबह के वक्त ही सैकड़ों की संख्या में छात्राएं मतदान करने पहुंची. हालात ये हो गए की महाविद्यालय के बाहर छात्राओं की लंबी कतार लग गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST