राजस्थान

rajasthan

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भाजपा सरकार बनने का किया दावा

ETV Bharat / videos

Rajasthan Assembly Election Result 2023 : केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- भाजपा को मिलेगा स्पष्ट और प्रचंड बहुमत, यह अटल सत्य है - jaipur news today

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 7:20 AM IST

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दावा किया है कि इस बार राज्य में भाजपा को स्पष्ट और प्रचंड बहुमत मिलेगा. सरकार भाजपा की ही बनेगी. शनिवार को जयपुर में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते वक्त उन्होंने ये बात कही. उन्होंने कहा कि जिस तरह यह स्पष्ट है कि सूरज पूर्व में ही उगेगा, वैसे ही यह भी साफ है कि इस बार भाजपा की ही सरकार बनेगी. निर्दलियों से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब एक प्रक्रिया के तहत हो रहा है, लेकिन यह तय है कि भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है. जनता ने इस चुनाव में मुखर होकर यह आवाज दी थी कि भाजपा की सरकार बननी चाहिए और कांगेस की सरकार जानी चाहिए. अब साफ तौर पर लग रहा है कि यह भ्रष्ट सरकार अब जाएगी. यह अटल सत्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details