राजस्थान

rajasthan

पुष्कर पहुंचे पीएम मोदी

ETV Bharat / videos

PM Modi Rajasthan Visit : पुष्कर पहुंचे पीएम मोदी, जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में की पूजा-अर्चना - Rajasthan Hindi News

By

Published : May 31, 2023, 4:36 PM IST

Updated : May 31, 2023, 5:27 PM IST

अजमेर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अजमेर दौरे पर हैं. यहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किशनगढ़ एयरपोर्ट से सीधे पुष्कर स्थित जगतपिता ब्रह्मा मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने ब्रह्मा जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की परिक्रमा की और देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. प्रधानमंत्री जैसे ही मंदिर पहुंचे तो मंदिर के महंत ने उनका राजस्थानी परंपरा के साथ साफा पहनाकर स्वागत किया. इसके साथ ही पुजारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रह्मा जी की तस्वीर भेंट की. पीएम का तमिलनाडु से मंगवाई गई इलायची की विशेष माला से स्वागत किया गया. इससे पहले मोदी नई दिल्ली से विशेष विमान से किशनगढ़ हवाई अड्डे पर उतरे यहां से सेना में हेलीकॉप्टर के जरिए तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे. उसके बाद वह हेलीकॉप्टर से अजमेर कायड़ विश्राम स्थली के लिए रवाना हुए जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे.

Last Updated : May 31, 2023, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details