Shardiya Navratri : उदयपुर में महिलाओं और बच्चियों ने किया तलवार रास - Dandiya in Navratri
Published : Oct 19, 2023, 10:45 AM IST
शारदीय नवरात्र की घट स्थापना के साथ एक तरफ जहां समस्त शक्तिपीठों पर भक्तों की भीड़ देखी जा रही है, वहीं दूसरी ओर गरबा पंडाल भी खचाखच भरे नजर आ रहे हैं. कुछ इसी तरह का नजारा उदयपुर में देखने को मिल रहा है. शहर के यूनिवर्सिटी रोड पर आयोजित गरबा महोत्सव में बुधवार को तलवार रास किया गया. इस रास में महिलाओं के साथ नन्हीं बच्चियों ने भी भाग लिया. 10 वर्ष की बालिकाओं से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाओं ने हाथ में तलवार लेकर रास किया, जिसे देखकर हर कोई उत्साह से भरा हुआ नजर आया. जब छोटी बच्चियां और महिलाएं तलवार से रास कर रही थीं तो हर कोई देखकर दंग रह गया. तलवार रास के आयोजक मंडल से भरत साहू ने बताया कि सबसे पहले मुख्य अतिथि बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली के साथ बजरंग दल के कमलेन्द्र सिंह पंवार, कविता जोशी, छोगालाल भोई के साथ पंडाल में मौजूद लोगों ने शस्त्र पूजन किया. उसके बाद सभी ने तलवारें लेकर गरबा किया. तलवार से गरबा कर रही महिलाओं और बच्चियों ने बताया कि तलवार से गरबा करने के लिए काफी लंबे समय तक प्रैक्टिस करना पड़ा. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा और लक्ष्मीबाई भी तलवार से गरबा करती थीं. आपको बता दें कि उदयपुर में पहली बार तलवार रास का आयोजन हुआ है जो अपने आप मे अनूठा है.