राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

माउंट आबू का तापमान माइनस 6 डिग्री पर पहुंचा, देखें Video - Minus 6 Degree temperature recorded in Sirohi

By

Published : Jan 5, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में जबरदस्त गिरावट (Mount Abu Temperature) दर्ज की गई. बुधवार का न्यूनतम तापमान जहां 0 डिग्री था. गुरुवार को -6 डिग्री तक जमाव बिंदु के नीचे चल गया. न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में जबरदस्त गिरावट के बाद माउंट आबू में मैदानी इलाकों समेत कारों की छत, नक्कीलेक में खड़ी नावों पर बर्फ ही बर्फ जमा पायी गई. स्थानीय निवासी सुनील आचार्य ने बताया कि तापमान में गिरावट से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग की माने तो वर्ष 1994 में माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइंस 7 डिग्री दर्ज किया गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details