साल का पहला रवि पुष्य नक्षत्र, मोतीडूंगरी में भगवान का हुआ पंचामृत अभिषेक
हिंदू धर्म में पुष्य नक्षत्र योग को कुल 27 नक्षत्रों में सबसे श्रेष्ठ और उत्तम माना गया है (Ravi Pushya Nakshtra 2023). रविवार को पुष्य नक्षत्र के विशेष और शुभ योग पर जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया. मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में 251 किलो दूध, 21 किलो दही, सवा पांच किलो घी, 21 किलो बूरा, शहद, केवड़ा जल, गंगाजल आदि से पंचामृत अभिषेक किया गया. वहीं नहर के गणेशजी, श्वेत सिद्धि विनायक मंदिर, गणेश पीठ की ओर से चांदपोल बाजार के खेजड़ों का रास्ता के गणेश मंदिर में प्रथम पूज्य का गुलाब, केवड़ा जल से अभिषेक किया गया. साथ ही नवीन पोशाक धारण करवाकर गणेश जी को फूलों के बंगले में विराजमान किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST