उदयपुर में चलती कार में लगी आग, वाहन सवारों ने भाग कर बचाई जान... - Rajasthan Hindi news
झाड़ोल-उदयपुर नेशनल हाइवे 58 E पर रण घाटी में सोमवार को एक (Fire Broke out in car in Udaipur) चलती कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. कार में धुआं निकलते देख ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और कार सवार सभी लोगों को गाड़ी से उतार दिया. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. निर्माणाधीन नेशनल हाइवे 58 E पर गाड़ी में आग लगने के चलते मार्ग बाधित हो गया. दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. हादसे में कार पूरी तरह जल गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST