जेएनवीयू में चुनाव की आहटः आपस में भिड़े छात्र गुट, आरएसी तैनात - जेएनवीयू में चुनाव
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) में चुनाव की आहट के साथ ही छात्र नेता और उनके गुट सक्रिय हो गए हैं. शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में 2 छात्र गुट आपस में भिड़ गए. छात्रों को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद विश्वविद्यालय के पुराना परिसर में आरएसी तैनात कर दी गई. छात्र नेता दीपक जाखड़ ने बताया कि वह छात्रसंघ चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उनके समर्थक प्रचार कर रहे थे. इस दौरान हॉस्टल से कुछ छात्राएं और उनके समर्थकों के साथ मारपीट करने लगे. इधर घटना की जानकारी मिलते ही उदय मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कई छात्र पुलिस से भी उलझ गए. जिसके बाद एसीपी ने आरएसी का जाब्ता बुलाया और पुराना परिसर में आरएसी तैनात कर दी गई. छात्रों के दोनों गुटों के आमने-सामने हो जाने से एक बार की गेट बंद करने की नौबत आ गई. इसके बाद एक गुट के छात्र परिसर के मुख्य द्वार पर ही धरना देकर बैठ गए. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने इन्हें समझाइश कर वहां से हटाया.