अब हर रोज जगमगाएगा चित्तौड़गढ़ का किला, 8 करोड़ रुपए मंजूर - ETV Bharat Rajasthan News
ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ दुर्ग अब रात को भी शहर से गुजरने वाले लोगों को जगमगाता नजर आएगा. केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए 8 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की गई है. टेंडर प्रोसेस में है और शीघ्र ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की संभावना है. स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत (project for Lighting up Chittorgarh Fort) और नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा आदि ने चर्चा के बाद यह प्रोजेक्ट पर्यटन विभाग को भिजवाया था. करीब 8 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में चित्तौड़गढ़ दुर्ग के साथ-साथ विजय स्तंभ, पद्मिनी महल, कालिका माता मंदिर सहित प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों की आकर्षक लाइटिंग का प्रावधान था. नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि हर साल दीपावली पर 5 दिनों के लिए चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर परिषद की ओर से लाइटिंग की जाती थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST