आरपीएस डैम के ऊपर तिरंगे के साथ हवा में उड़ती रही चील, देखें वीडियो - Rajasthan hindi news
आजादी के अमृत महोत्सव पर चित्तौड़गढ़ का राणा प्रताप सागर बांध पर भी तिरंगा लगाया गया था. इस दौरान वहां लगे तिरंगे एक चील आकर बैठ गई. कुछ देर तक चील तिरंगे के ऊपर ही बैठी थी और फिर अचानक तिरंगे के साथ ही हवा में उड़ने लगी. डैम के ऊपर तिरंगे के साथ उड़ती चील का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी इमारतों, घरों पर तिरंगा लगाया गया है. इसी तरह से चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर बांध पर भी तिरंगा लगाया गया था. इस दौरान एक चील उसपर आकर बैठ गई. इसके बाद जब चील वापस उड़ी तो तिरंगा लेकर उड़ने लगी. चील काफी देर तक डैम के ऊपर ही तिरंगे के साथ उड़ती रही. राणा प्रताप सागर बांध के सहायक अभियंता हरीश तिवारी का कहना है कि यह घटना 14 अगस्त की है. डैम पर मौजूद कुछ लोगों ने ही इसका वीडियो बना लिया था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST