बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी और जिम्मी शेरगिल पहुंचे जोधपुर - sharman joshi
Published : Dec 16, 2023, 6:00 PM IST
जोधपुर.शहर में होने वाले अलग अलग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बॉलीवुड स्टार शरमन जोशी ओर जिम्मी शेरगिल जोधपुर पहुंचे हैं। जोशी आज एक निजी स्कूल के वार्षिकउत्सव में शामिल होंगे. जबकि जिम्मी रविवार सुबह जोधपुर हो रही मैराथन इवेंट में शामिल होंगे. शरमन जोशी का स्कूल के बच्चों ने एयरपोर्ट पर खम्माघणी के साथ स्वागत किया. थ्री इडियट फेम शरमन जोशी ने कहा कि मैं बच्चों कहना चाहूंगा कि पढाई के साथ मस्ती भी करें. मेरे पिता ने मुझे सरल जीवन जीना सिखाया है, उस पर में चल रहा हूं. वहीं जिम्मी ने कहा कि मैराथन में आप सब आइएगा. माचिस से अब तक फिल्मी करिअर पर जिम्मी ने कहा कि अच्छा लगता है जब लोग कहते हैं माचिस की चिंगारी उजाला दे रही है. दोनों एक्टर ने एयरपोर्ट पर अपने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई.