शॉर्ट सर्किट से परचून की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक...Video - सामान जलकर हुआ खाक
डीग (भरतपुर).शहर के मुख्य बाजार घंटाघर के पास श्याम मार्केट में संचालित एक किराने की दुकान में बुधवार रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. बाजार स्थित दुकान में आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई. आग की खबर के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बाजार में आग लगने की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रात के अंधेरे के कारण आगजनी से हुए वास्तविक नुकसान का आंकलन नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार घंटाघर के पास श्याम मार्केट में दिल्ली दरवाजा निवासी लालसिंह बघेल की किराना की दुकान थी. लोगों का कहना है अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी. आग की खबर के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दौलतराम ने घटना की जानकारी ली. दमकल के द्वारा आग पर काबू पाने के बाद आसपास लोगों ने राहत की सांस ली है.