राजे को जन्मदिन की शुभकामना देने सालासर पहुंचे अरुण सिंह, कलाकारों संग किया डांस, देखें VIDEO - Vasundhara Raje birthday Celebration
जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिवस पर चूरू के सालासर बालाजी धाम परिसर में जहां दिनभर बधाई और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी रहा. वहीं देर शाम फाग महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों के साथ ही प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता मंच पर थिरकते नजर आए. इससे पहले अरुण सिंह ने राजे को चुनरी ओढ़ाकर व गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वहीं राजे ने भी मुस्कुरा कर उनका स्वागत किया. हालांकि, कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शामिल नहीं हुए. इधर, कार्यक्रम में अरुण सिंह ठहाका लगाकर हंसते नजर आए. बता दें कि सालासर में ब्रज की होली कार्यक्रम में फूलों के साथ होली खेली गई. जिसमें अरुण सिंह नृत्य करते दिखे.