विश्व आदिवासी दिवस पर शोभायात्रा, कलाकारों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां - Rajasthan Hindi news
झालावाड़.विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को झालावाड़ शहर में आदिवासी समुदाय की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यात्रा के दौरान आदिवासी संस्कृति से जुड़े कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी. इसके बाद शोभायात्रा आदिवासी छात्रावास पहुंची, जहां एक समारोह का आयोजन किया गया. इसमें आदिवासी समुदाय के वरिष्ठ जनों और जनप्रतिनिधियों ने समुदाय के उत्थान के लिए अपने विचार रखे. शोभायात्रा में प्रतापगढ़ की आदिवासी टीम का गैर और दांगड़ी नृत्य, झाबुआ मध्यप्रदेश की टीम का ढोल मांदल, करौली की पद पार्टी का सांस्कृतिक कार्यक्रम, झालावाड़ की आदिवासी टीम का प्रसिद्ध बिन्दौरी नृत्य प्रमुख आकर्षण रहे. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश मीणा रहे.