Ambedkar Jayanti 2023: जयपुर के चाकसू में निकली 151 फीट लंबी तिरंगा यात्रा, देखें VIDEO
चाकसू (जयपुर).भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को चाकसू में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इस दौरान सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने उन्हें याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तो वहीं, सर्व समाज चाकसू की ओर कस्बे में 151 फीट लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. युवा कार्यकर्ता मोहित अग्रवाल ने बताया कि ये विशाल तिरंगा शोभायात्रा वीर गुर्जर छात्रावास से शाम 5 बजे प्रारंभ होकर कोटखावदा चौराहा, मुख्य बाजार से तहसील कार्यालय होते हुए सब्जी मंडी, फांसी मार्केट के रास्ते फागी मोड़, टोक रोड नगरपालिका से वापस कोटखावदा मोड़ अंबेडकर सर्किल पहुंची. जहां बाबा साहेब की विशाल प्रतिमा पर पुष्पवर्षा कर भारत माता की महाआरती की गई. इस कार्यक्रम में प्राचीन सिद्धपीठ गणेशपुरी धाम के महंत राजेंद्रपुरी महाराज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे. इससे पहले बीच मार्गों में तिरंगा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. इधर, इस शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.