Ajmer Stuntman Caught: हाईवे पर जाबांजी पड़ी भारी, थाने पहुंचा 'स्टंटमैन' - Ajmer Stuntman Arrested
अजमेर. जिले की मार्बल सिटी में हाईवे पर स्टंट दिखाना युवक को उस समय भारी पड़ा गया जब युवक को मदनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कुछ हटकर दिखाने के चक्कर में जान जोखिम में डाल साइन बोर्ड पर चढ़ करतब दिखाने लगा. शेखी बघारने के इरादे से बोर्ड पर चढ़ कसरत की और वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वायरल होने पर पुलिस की जानकारी में आया तो अजमेर sp के निर्देश पर नया गांव के रहने वाले 'Stuntman' नोरत गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया. मदनगंज थाना पुलिस ने जान जोखिम में डाल लोगों को ऐसा वीडियो अपलोड करने के लिए प्रेरित करने के आरोप में शांतिभंग की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि इस तरह के वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ वह स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.आरोपी को पुलिस ने SDM कोर्ट में SDM के समक्ष पेश किया जहां एसडीएम परसाराम सैनी ने युवक को आगे से इस तरह की हरकत नही करने की हिदायत देते हुए जमानती मुचलके पर रिहा किया.