108 फीट लंबी अगरबत्ती का रथ पहुंचा बिजयनगर, अगरबत्ती के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ - 108 फीट लंबी अगरबत्ती
Published : Jan 5, 2024, 9:16 PM IST
बिजयनगर(अजमेर).अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है. गुजरात के एक राम भक्त ने रामलला के लिए 108 फीट लंबी अगरबत्ती तैयार की है. शुक्रवार को बिजयनगर की धरा पर 108 फीट लंबी और 3.5 फीट चौड़ी अगरबत्ती का रथ पहुंचा. रथ के बिजयनगर में प्रवेश करने पर स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी. कारीगर विहाभाई ने इस अगरबत्ती को बनाने का काम मई महीने में ही शुरू कर दिया था. अगरबत्ती को बनाने में करीब 8 महीने लगे. यह अगरबत्ती अयोध्या में 45 दिनों तक जलेगी. इसके निर्माण में गाय के घी और हवन सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. अगरबत्ती का वजन करीब 3,428 किलोग्राम है.