बारां: भील समुदाय ने धूम-धाम से मनाया आदिवासी दिवस
बारां जिले में आदिवासी भील समुदाय ने 9 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की. भील समुदाय के लोगों ने बताया कि हमारे सहरिया समाज की कैटेगरी का दर्जा सरकार ने दे रखा है लेकिन शहर के समाज के लोगों जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही है. सरकार को भील सहरिया समुदाय के लोगों को भी सहरिया समुदाय को लागू की गई सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए.