नौ दिवसीय संगीतमय राम कथा का आयोजन, निकली भव्य कलश यात्रा - jaipur news
जयपुर जिले के विराटनगर की पंचायत समिति पावटा में धार्मिक आयोजन के अंतर्गत श्री राम कथा का आयोजन बाबा भूतनाथ मंदिर में हुआ. नौ दिवसीय रामकथा में शनिवार को कथा वाचक शांति श्रीया ने भगवान श्री राम जन्म प्रसंग का वर्णन किया. उन्होंने बताया कि प्रभु श्री राम चरित्र अनुकरणीय है. जगत में उनको पुरुषोत्तम कहा जाता है. भारतीय नारी विश्व की सर्वोत्तम नारी है. साथ ही भारत ही एक ऐसा देश है, जिसमें नारी को देवी के रूप में पूजा जाता है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया और पांडाल को गुब्बारों और फूल मालाओं से सजाया गया. राम जन्म प्रसंग सुनाते समय महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए. साथ ही जमकर नृत्य भी किया. वहीं इस अवसर पर क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया.