करतारपुरा नाले में कार सहित बही युवती, लोगों ने किया रेस्कयू, देखें VIDEO - Jaipur News
जयपुर में गुरुवार को हुई तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी ही पानी बहता हुआ नजर आया. वहीं राजधानी का करतारपुरा नाला एक बार फिर से उफान पर आ गया. जिसके चलते नाले में एक और हादसा होते-होते बचा. करतारपुरा नाले में उफान आने से एक कार में बैठी युवती कार सहित पानी में बह गई. युवती कार चलाकर सड़क से निकल रही थी, इसी दौरान पानी के तेज बहाव में कार बहती हुई चली गई और आगे जाकर करतारपुरा नाले की रेलिंग में अटक गई. युवती की कार को नाले के पानी में बहती देख कर आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े और लोगों ने तुरंत कार और युवती दोनों को बहने से बचा लिया. वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.