पूर्व विकास मंत्री ने ETV BHARAT के माध्यम से की अपील, कहा सभी करे कोरोना गाइडलाइन की पालना - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
भरतपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार के पूर्व विकास मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने ETV Bharat के माध्यम से जिले वासियों से अपील की है कि सभी लोग कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करें. उन्होंने कहा कि सभी लोग घरों में रहे, जरूरी कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले, अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन कराएं, खुद को और दूसरों को कोरोना से सुरक्षित रखें.