करोड़ों का कारोबार छोड़ बाबा श्याम की सेवा में जुटे हैं भक्त, कोई झाड़ू लगा रहा तो कोई भक्तों के पैर दबा रहा - rajasthan
खाटूश्यामजी में चल रहे बाबा श्याम के लक्खी मेले में हजारों लोग ऐसे हैं जो अपने सारे काम धंधे छोड़कर बाबा श्याम की सेवा में जुटे हैं। यह भले ही कोई सरकारी कर्मचारी, अधिकारी है या फिर बड़े बिजनेसमैन लेकिन यहां पर तो सब भक्तों की सेवा में व्यस्त हैं. कोई झाड़ू लगा रहा है तो कोई दूर से आए थके हारे भक्तों के पांव दबा रहा है.