राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

खेतड़ी से सीकर की जीण माता के लिए रवाना हुआ ध्वज, देखें VIDEO - rajasthan hindi news

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Apr 3, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

खेतड़ी/ झुंझुनूं. सीकर जिले की पहाड़ियों के घने जंगलों में स्थित जीण माता का सालाना उत्सव शुरू हो गया है. जीण माता खेतड़ी रियासत के राजपूत राजाओं की कुलदेवी कही जाती हैं. इस मंदिर में उत्सव की शुरुआत खेतड़ी से जाने वाले ध्वज के साथ होती है. मंदिर में सबसे पहला ध्वज खेतड़ी से ही चढ़ाया (Shaktipeeth Shri Jeen Mata Mandir) जाता है. माता के प्रति खेत्री रियासत के राजाओं की मान्यता इतनी थी कि राजा अजीत सिंह के परम मित्र स्वामी विवेकानंद को भी राजा साहिब खेतड़ी से घोड़े पर बैठाकर जीण माता मंदिर दर्शन के लिए लेकर आए थे. उस समय सीकर एवं खेतड़ी प्रमुख रियासतें थी. आज खेत्री से सीकर के जीण माता मंदिर में स्थापित करने के लिए भक्त ध्वज के साथ रवाना हुए. जिसमें खेतड़ी के गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया. ध्वज को शहर के मुख्य मार्गों से घुमाया गया और सीकर जिले में स्थित जीण माता के मंदिर के लिए भेजा गया. इस ध्वज के मंदिर में चढ़ने के साथ ही वहां पर नवरात्र का लक्खी मेला शुरू होता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details