पाइप लाइन दुरुस्त करने आए PHED कर्मचारियों की 'मौज', काम छोड़ गर्मी में लगे नहाने - पाइप लाइन टूटी
झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार को पारस चौराहे से सवीना की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक होटल के पास पाइप लाइन टूट गई. जिसके कारण हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया. पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए पहुंचे जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने यहां नहाना शुरू कर दिया.