कोटाः सुल्तानपुर कस्बे में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा रैली - tricolor rally
कोटा के सुल्तानपुर कस्बे में बुधवार को स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया. देश भक्ति के जोश और जज्बे के साथ देश भक्ति गीतों पर नाचते हुए युवाओं ने इस तिरंगा यात्रा का आनंद उठाया. इस दौरान सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह भी मौजूद रहे.