'हमसे क्या भूल हुई..जो ये सजा हमको मिली' - Rajasthan Congress
राजस्थान में पायलट और उनके खेमे के दो मंत्रियों पर कार्रवाई के बाद रमेश मीणा ने अपना वीडियो जारी करते हुए बयान दिया. रमेश मीणा ने कहा कि हमने ऐसा क्या काम किया है, जिसके चलते हमें मंत्री पद से बर्खास्त किया गया, जो भी नाराजगी हमारी थी. हमने पार्टी के प्लेटफार्म पर रखी. वहीं विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हमने कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं की हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री पद की चिंता कोई चिंता नहीं हैं, विधायक के तौर पर मैं बेहतर ढंग से जनता की सेवा कर सकता हूं.