गुर्जरों ने किया दौसा-सिकंदरा हाईवे जाम...बड़ी संख्या में आंदोलनकारी मौके पर डटे - राजस्थान
पटरी से शुरू हुआ आंदोलन अब प्रदेश में धीरे-धीरे पूरी तरह से सड़क पर आ गया है. धौलपुर, करौली, बूंदी, अजमेर के बाद अब दौसा में गुर्जर समाज के लोगों ने नेशनल हाईवे सिकंदरा पर जाम लगा दिया. भारी संख्या में एकजुट होकर गुर्जर समाज के लोगों ने NH- 21 के सिकंदरा चौराहे को पूरी तरह से बंद कर दिया. जिसके बाद सिकंदरा के बाजार की दुकानें बंद हैं और नेशनल हाईवे- 21 पर सिकंदरा चौराहे पर समाज के लोग महिलाओं सहित बीच चौराहे पर फर्श बिछाकर हाईवे पर बैठ गए हैं. जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है.