श्री द्वारिकाधीश मंदिर में रसिया गान, देखें Video - राजसमंद में द्वारकाधीश मंदिर
राजसमंद में पुष्टिमार्ग के तृतीय पीठ के श्री द्वारकाधीश मंदिर के गोवर्धन चौक में रसिया गान और मयूर राज का आयोजन हुआ. मथुरा से आई रसिया मंडली ने पूरे मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण के भजनों के साथ पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया. प्रभु श्री द्वारकाधीश के मंदिर में रंग पंचमी के अवसर पर भारी संख्या में मौजूद लोगों नाचने पर मजूबर हो गए.