अवैध शराब पर बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - राजस्थान
भरतपुर के नगर कस्बे के उपखंड कार्यालय पर जाटव मोहल्ले में हो रही अवैध शराब बिक्री को लेकर स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया. इस दौरान महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा. समाज के लोगों ने जाटव मोहल्ले में अवैध शराब की हो रही खुलेआम बिक्री की रोकथाम को लेकर जिला कलेक्टर को शिकायत कर करवाई की मांग. बता दें कि जिला कलेक्टर आरूषी अजय मलिक की ओर से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया था.