खारी नदी के पेटे से खनिज माफियाओं का दोहन जारी, देखिए चौंकाने वाली तस्वीरें - राजस्थान
अजमेर के केकड़ी क्षेत्र के भाण्ड़ावास ग्राम में खारी नदी के पेटे में खनिज माफिया अवैध तरीके से खदान से रोजाना लाखों का मैग्नेट व क्वार्ट्ज पत्थर निकाल रहे है. यहां अवैध रूप से खदानों से रात के अंधेरे मे अवैध खनन का काम कई महीनों से बदस्तूर जारी है. यहां चार-पांच क्वार्ट्ज पत्थर की अवैध खाने चलाई जा रही है. खनिज विभाग की लापरवाही के चलते खदानों में रात के अंधेरे में एलएनटी व जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध खनन कर धन लूटने की होड़ मची हुई है. खदान से बेशकीमती मैग्नेट के साथ पिंक व सफेद क्वार्ट्ज पत्थर निकाला जा रहा है. शाम ढ़लते ही ये अवैध खनन करने वाले माफिया मशीनों के साथ नदी में पहुंच जाते हैं. रातभर खनन करके निकलने वाले माल को अपने साथ ले जाते हैं. दिन में जो बच जाता है उसे दिनभर आस-पास के गांवों के लोग बीनकर ले जाते है.