अद्भुत दृश्य : दुनिया में मां की ममता से बढ़कर कुछ भी नहीं - चूहे का बच्चों को बचाने का दृश्य
तमिलनाडु के तिरुपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जो वाकई मां के सच्चे प्यार को दर्शाती है. दरअसल, यहां बारिश के कारण चूहे के घोंसले में पानी भर गया था, जिसमें चूहे के बच्चे डूब गए थे. लेकिन चूहे ने हार नहीं मानी और पानी में डूबकर अपने बच्चों को निकाला.