दौसा SP ने जनता से हाथ जोड़कर की अपील, कहा- स्थिति गंभीर, संभल जाएं और घर में रहें - राजस्थान न्यूज
दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने ईटीवी भारत के माध्यम से जनता को सख्ती से समझानी की कोशिश की है. बेनीवाल ने कहा कि जनता है तो सिस्टम है. यदि जनता ही नहीं है तो सिस्टम कुछ नहीं है. जवान लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं. ऐसा न हो कि रूटिन कार्य के लिए जवान न रहें. आप सतर्कता नहीं बरतेंगे तो आगामी दिनों में अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ेगा. एसपी ने मार्मिक अपील करते हुए कहा कि हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि कृपया घर में रहें. दो दिन सब्जी नहीं खाओगे तो मर नहीं जाओगे.