उदयपुर में पहली बार बिना फायर एनओसी के संचालित संस्थान को किया सीज - राजस्थान
उदयपुर नगर निगम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के विशाल मेगा मार्ट को बिना फायर एनओसी के संचालित होने के चलते सीज कर दिया. पूर्व में भी निगम द्वारा शहर के 282 संस्थानों को नोटिस जारी किया गया था. निगम के नोटिस को संस्थानों ने अनदेखा कर दिया. जिसके बाद अब नगर निगम ने विशाल मेगा मार्ट पर ये कार्रवाई की है.
उदयपुर.नगर निगम में आज सूरत हादसे के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में बिना फायर एनओसी के संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सीज करने की कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. नगर निगम की फायर शाखा ने आज शहर के विशाल मेगा मार्ट को सीज कर दिया. बता दें कि विशाल मेगा मार्ट में किसी भी अनहोनी से निपटने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. जिसके चलते नगर निगम की फायर शाखा द्वारा पूर्व में नोटिस जारी कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही गई थी. लेकिन नोटिस के बावजूद भी विशाल मेगा मार्ट के संचालकों ने कोई भी व्यवस्था नहीं की. जिसके बाद आज नगर निगम की फायर शाखा ने विशाल मेगा मार्ट को सीज कर दिया.