उदयपुर.कांग्रेस में गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार देर रात उदयपुर कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सर्किट हाउस पहुंचे.जहां उदयपुर के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल से वर्तमान जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा की शिकायत कर उन्हें हटाने की मांग करने लगे बड़ी संख्या में पहुंच रहे.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना था कि उदयपुर जिला कांग्रेस पूरी तरह से निष्क्रिय हो गई है. शहर अध्यक्ष नाम मात्र के रह गए हैं, जबकि सत्ता और संगठन दोनों होने के बावजूद पार्टी की ना तो कोई बैठक होती है और ना ही कोई रणनीति बनती है.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि निष्क्रिय जिलाध्यक्ष का ही नतीजा रहा कि उदयपुर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा. ऐसे में अगर नगर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नहीं बदला गया तो पार्टी के लिए घातक साबित हो सकता है.