राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Udaipur Bageshwar dham Sarkar: पं. धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे हिंदू संगठन, जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे हिंदू संगठन

राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में शनिवार को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज करने पर हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए पूछा है कि किसके आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया है.

Udaipur Bageshwardham Sarkar
पं. धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे हिंदू संगठन

By

Published : Mar 25, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 9:39 PM IST

पं. धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे हिंदू संगठन

उदयपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री पर भड़काऊ बयान देने पर उदयपुर के हाथीपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने पर हिंदू संगठनों के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है.उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर शनिवार को बड़ी संख्या में अलग-अलग हिंदू संगठनों के लोग पहुंचे. जिन्होंने पुलिस द्वारा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज करने पर विरोध जताया. वहीं लोगों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया साथ ही भगवान जय श्रीराम के नारे लगाए.

पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजीःबड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोगों ने पुलिस द्वारा बागेश्वर धाम के पीठाधीश के खिलाफ मामला दर्ज करने पर पुलिस प्रशासन हाय-हाय के जमकर नारे लगाए. हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कुंभलगढ़ मामले में गिरफ्तार हुए 5 युवकों को भी रिहा करने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस के आला अधिकारी और भारी जाब्ता मौजूद रहा. हिंदू सर्व समाज के लोगों ने पुलिस द्वारा धीरेंद्र शास्त्री पर लगाए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःFIR On Bageshwar Peethadhish: भड़काऊ भाषण देने पर बागेश्वर पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री पर मुकदमा

हिंदू संगठनों ने पूछा किसके आदेश से दर्ज हुआ मामलाः हिंदू संगठनों के लोगों ने कहा कि जब धीरेंद्र शास्त्री के बयान का किसी भी धर्म के लोगों ने विरोध नहीं किया तो पुलिस ने किसके आदेश पर मामला दर्ज किया. मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह चुंडावत ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है, उसे तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में विरोध-प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने कुंभलगढ़ और उदयपुर में मामले दर्ज किए हैं. इसके खिलाफ बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग ज्ञापन देने के लिए पहुंचे हैं. पुलिस को बताना चाहिए उन्होंने किसके कहने पर मामला दर्ज किया है.

5 घंटे बाद हुआ मामला शांतः सर्व हिंदू समाज द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन 5 घंटे बाद शांत हो पाया. सर्व हिंदू समाज द्वारा उदयपुर के कोर्ट चौराहे को 5 घंटे तक जाम रखा गया. जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के बाद सभी युवा एक साथ कोट चौराहे पर जमा हो गए और 5 घंटे तक प्रदर्शन करते रहे. प्रदर्शन के दौरान संत समाज भी पहुंचा तो वहीं कोट चौराहे पर कई घंटे तक भजन संध्या की गई.सड़क पर भजन संध्या के मार्फत अनूठा प्रदर्शन किया गया. हालांकि शाम 4:15 बजे तक राजसमंद जिले से गिरफ्तार किए गए सभी 5 युवकों के जमानत की सूचना मिलने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ. सर्व हिंदू समाज के रविकांत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों युवकों की जमानत के बाद मामले में एफआर लगने और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर दर्ज FIR खत्म कराने के लिए आंदोलन करते हुए कोशिश की जाएगी.

Last Updated : Mar 25, 2023, 9:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details