उदयपुर.मनवा खेड़ा क्षेत्र में आज सिवरेज कार्य के दौरान 4 मजदूरों की सिवरेज में गिरने से मौत हो गई. बता दें कि शुरुआती तथ्यों के आधार पर मजदूरों की मौत का कारण करंट लगना बताया जा रहा है. लेकिन फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है.
यह घटना तब हुई जब हिरणनगरी क्षेत्र के मनवा खेड़ा क्षेत्र में सीवरेज का कार्य चल रहा था. इसी दौरान कुछ मजदूर एक खड्डे में कार्य कर रहे थे. अचानक वो सिवरेज के अंदर गिर गए. जैसे ही उन्होंने बचाने के लिए आवाज लगाई तो वहां खड़े कुछ और मजदूर उन्हें बचाने पहुंचे और ऐसे में चार मजदूरों की इस हादसे में दर्दनाक में मौत हो गई. वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने जहां इस मौत के कारण को नगर निगम की लापरवाही करार दिया है तो वहीं नगर निगम आयुक्त अंकित सिंह का कहना है कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.