राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में 4 मजदूरों की मौत, कारणों की नहीं हुई पुष्टि

उदयपुर में सिवरेज कार्य के दौरान 4 मजदूरों की सिवरेज में गिरने से मौत हो गई. यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी कई बार सिवरेज कार्य के दौरान मजदूरों की मौत के मामले सामने आए हैं.

udaipur sewerage news, उदयपुर सिवरेज समाचार

By

Published : Aug 28, 2019, 3:25 PM IST

उदयपुर.मनवा खेड़ा क्षेत्र में आज सिवरेज कार्य के दौरान 4 मजदूरों की सिवरेज में गिरने से मौत हो गई. बता दें कि शुरुआती तथ्यों के आधार पर मजदूरों की मौत का कारण करंट लगना बताया जा रहा है. लेकिन फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है.

सिवरेज कार्य के दौरान 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत

यह घटना तब हुई जब हिरणनगरी क्षेत्र के मनवा खेड़ा क्षेत्र में सीवरेज का कार्य चल रहा था. इसी दौरान कुछ मजदूर एक खड्डे में कार्य कर रहे थे. अचानक वो सिवरेज के अंदर गिर गए. जैसे ही उन्होंने बचाने के लिए आवाज लगाई तो वहां खड़े कुछ और मजदूर उन्हें बचाने पहुंचे और ऐसे में चार मजदूरों की इस हादसे में दर्दनाक में मौत हो गई. वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने जहां इस मौत के कारण को नगर निगम की लापरवाही करार दिया है तो वहीं नगर निगम आयुक्त अंकित सिंह का कहना है कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः उदयपुर में फिर शुरू हुआ तेज बारिश का दौर

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी कई बार सिवरेज कार्य के दौरान मजदूरों की मौत के मामले सामने आए हैं. लेकिन स्वायत शासन विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई. इसी का नतीजा रहा कि आज एक बार फिर 4 मजदूरों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details