राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jagdish Mandir: पुजारी के भांजे को दुबई से मिली जान से मारने की धमकी! - दुबई से मिली जान से मारने की धमकी

उदयपुर के प्रसिद्ध जगदीश मंदिर के पुजारी के भांजे को जान से मारने की धमकी मिली है. कॉल इंटरनेशनल नम्बर से आई है. पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 26, 2022, 11:35 AM IST

उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर के प्रमुख प्रसिद्ध जगदीश मंदिर के पुजारी के भांजे को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पुजारी के भांजे साहिल पुत्र अशोक कुमार पुजारी को इंटरनेशनल नंबर से हत्या करने की धमकियां मिली है.

इस पूरे मामले को लेकर साहिल ने घंटाघर थाने में मामला दर्ज करवाया है. चार से पांच अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल आ चुके हैं. प्रारंभिक जांच में कुछ नंबर दुबई के तो कुछ पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं.

पढ़ें-कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद राजस्थान में दहशत जारी, 2 दिनों में गोगामेड़ी सहित 6 लोगों को जान से मारने की धमकी

घंटाघर थाना अधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि जिन चार नंबरों से धमकी भरा फोन आया है. उसमें दो दुबई के और दो पश्चिम बंगाल के हैं.पश्चिम बंगाल नंबर जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि गत 9 नवंबर की रात अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन आए. फोन करने वाले व्यक्ति ने साहिल को जान से मारने की धमकी दी.

आपको बता दें कि इसी इलाके में बहुत चर्चित कन्हैया हत्याकांड भी घटित हुआ था.जिसके बाद कई व्यापारियों को जान से मारने की धमकी फोन भी आए थे,

ABOUT THE AUTHOR

...view details