राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी गोगा गुजरात से गिरफ्तार.. राजस्थान पुलिस को थी लंबे समय से तलाश - gujrat police

लंबे समय से फरार उदयपुर का कुख्यात अपराधी गोगा को गुजरात पुलिस ने हिम्मतनगर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गोगा से पुलिस ने पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद किए हैं.

कुख्यात अपराधी गोगा

By

Published : Mar 12, 2019, 4:17 AM IST

उदयपुर. लंबे समय से जिला पुलिस से आंख-मिचौली खेल रहा उदयपुर का इनामी अपराधी मुजफ्फर उर्फ गोगा को आखिरकार गुजरात पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. गुजरात पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. हिम्मतनगर पुलिस ने पिस्टल व तीन कारतूस के साथ उसे पकड़ा हैं.


गोगा ने अपने साथियों के साथ गत वर्ष खेरोदा क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की थी. साथ ही फतहनगर थाना क्षेत्र के लदानी गांव में पुलिस पर फायरिंग भी की थी जिसके बाद से वो फरार है. उस पर राज्य सरकार ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. उसके पकड़ में आने के बाद उदयपुर पुलिस मंगलवार को गुजरात रवाना होगी.

दरअसल, गुजरात पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बैंगनी नीली हाफ-ग्रे टी नेकलेस टीशर्ट पहने हुए है. वह एसटी बस स्टेशन के बाहर कहीं जाने के लिए खड़ा है. इसके पास हथियार हो सकते है. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी मुजफ्फर उर्फ गोगा को गिरफ्तार किया. यह कुख्यात अपराधी गत सात साल से पच्चीस मामलों में फरार चल रहा था. इसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है वहीं इसका नाम व्यापारियों और जमीन कारोबारियों से राशि वसूली के साथ शहर के अपराधियों को हथियार मुहैया कराने में भी सामने आया हैय

गत वर्ष उदयपुर पुलिस ने इसके लदानी गांव के निकट होने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग कर अपने एक अन्य साथी के साथ भागने में कामयाब रहा. वहीं जवाबी फायरिंग में एक साथी के पैर में गोली लगी, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद से ही उदयपुर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी, लेकिन वह बार-बार अपनी जगह बदल रहा था इसके बाद सूचना मिली कि वह गुजरात की ओर है तो यहां के एसपी ने वहां के पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर दबाव बनाया और सोमवार को उसे दबोच लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details