उदयपुर. जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां कार और टेंपो की भिड़ंत में एक की मौत हो गई, वहीं करीब 6 लोगों के घायल होने की खबर है. घटना सलूंबर थाना की बताई जा रही है.
उदयपुर: सलूंबर में कार और टेंपो की जोरदार भिड़ंत...एक की मौत, 6 जख्मी - उदयपुर
उदयपुर के सलूंबर में एक सड़क हादसा हो गया. जहां कार और टेंपो की टक्कर में एक की मौत गई, जबकि 6 लोग घायल हैं.
जानकारी के मुताबिक पूरा हादसा सलूंबर थाना क्षेत्र के बैजनाथ धुणी के पास का है, जहां एक कार और टेंपो में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें एक की मौत हो गई तो 6 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया है. यह हादसा सलूंबर-उदयपुर मेगा हाईवे पर हुआ है.
वहीं, इससे पहले हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 की मदद से सलूंबर राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. जहां से गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर कर दिया गया.