नालंदा/उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से हुई लूट (Rajasthan Manappuram Gold Loan Company ) मामले में पुलिस ने खीरु बिगहा (gold robbery Accused arrested from Khiru Bigha) के फंटूस कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 6 लाख नगद व एक केटीएम बाइक बरामद की गयी. शनिवार को राजस्थान की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह गिरफ्तारी की. 22 अगस्त को यह वारदात हुई थी.
इसे भी पढ़ेंःManappuram Gold Loan : करोड़ों रुपये के लूट का पर्दाफाश, गिरफ्तार लुटेरों ने सुनाई वारदात की हैरतअंगेज कहानी
वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मिले साक्ष्यः थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि उदयपुर जिला के प्रतापनगर थानाध्यक्ष सुंदर सिंह के नेतृत्व में आई पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर नगरनौसा पुलिस के सहयोग से खीरु बिगहा गांव में छापामारी कर फंटूस कुमार को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की गयी. फंटूस काे राजस्थान ले जाने के लिए काेर्ट में पेश किया गया.