उदयपुर. राजस्थान कांग्रेस में सियासी संकट (Rajasthan Congress Crisis) का असर दिल्ली तक है. राजधानी में कांग्रेस आलाकमान के इर्द गिर्द राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजस्थान कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी और कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के दरमियान अब सब की निगाहें भारतीय जनता पार्टी की ओर भी जा रही है. इस सियासी घटनाक्रम को लेकर भाजपा भी लगातार गहलोत सरकार को घेर रही (Poonia on Gehlot Government) है. इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार को उदयपुर (Satish Poonia Udaipur Tour) पहुंचे.
पूनिया ने कहा कि जिस तरह से सरकार और कांग्रेस के भीतर ड्रामा हो रहा है, इसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है. प्रदेश में जनता के विकास के काम ठप हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान का मौसम ठीक है, लेकिन इन दिनों कांग्रेस का मौसम खराब चल रहा (Poonia on Rajasthan Political crisis) है. कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े से बीते चार साल से जनता परेशान है. पूनिया ने कहा कि राजस्थान में एक ऐसी सरकार है, जो न जनता का भला कर पा रही है और न ही अपनी पार्टी का. ऐसी सरकार से भगवान ही बचाए.