उदयपुर. शहर में बीते 10 घंटों से रिमझिम बारिश का दौर जारी है. सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया था, जो दोपहर तक बारिश में तब्दील हो गए. पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में गर्मी अपनी रिकॉर्ड तोड़ रही थी. शहर वासियों को तेज धूप और लू के थपेड़ों ने परेशान कर दिया था. लेकिन इंद्रदेव की मेहरबानी शहरवासियों के लिए राहत लेकर आई.
उदयपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी, आमजन के लिए बनी परेशानी का सबब - उदयपुर में पिछले 10 घंटे से बारिश का दौर जारी
उदयपुर में मंगलवार दोपहर से शुरू हुई बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा. जहां शहरवासियों को बारिश में गर्मी से राहत मिली. वहीं आमजन को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. बारिश के बाद जहां शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया. वहीं बिजली गुल की समस्या ने शहरवासियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी.
बारिश के बाद उदयपुर के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. उदयपुर का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दोपहर से हो रही बारिश जहां शहर वासियों के लिए गर्मी से राहत लेकर आई. वहीं कुछ इलाकों में बारिश परेशानी का कारण भी बन गई. शहर के कई हिस्सों में बारिश के बाद बिजली गुल हो गई, जिससे आम आदमी को परेशान होना पड़ा.
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग की भविष्यवाणी उदयपुर पर पूरी तरह सटीक साबित हो रही है. विभाग ने पिछले दिनों भविष्यवाणी की थी कि उदयपुर समेत मेवाड़ के कई हिस्सों में आने वाले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में इस बार विभाग की भविष्यवाणी उदयपुर के लिए सटीक साबित हुई है.