उदयपुर.भाजपा के कद्दावर नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया है. उन्हें राज्यपाल बनाए जाने के बाद से ही मेवाड़ की सियासत भी अब करवट बदलती हुई नजर आ रही है. उदयपुर शहर विधानसभा की सीट पर दावेदारी को लेकर कई प्रत्याशियों के नाम चर्चा में है. अब इनमें तेज गति से पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का नाम सुर्खियां बटोर रहा है. क्योंकि विगत लंबे समय से लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भाजपा के कई कद्दावर नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.
शेखावत पहुंचे सिटी पैलेस:लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी भाजपा के संभावित उम्मीदवारों की सूची में माने जा रहे हैं. लेकिन इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के असम के राज्यपाल की शपथ लेने से पहले ही सियासी सरगर्मियां परवान चढ़ गई हैं. क्योंकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अचानक उदयपुर के सिटी पैलेस पहुंचे और पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात की. इस दौरान लक्षराज सिंह ने उन को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. जानकारी में सामने आया कि दोनों के बीच किसी विषय को लेकर औपचारिक चर्चा भी हुई है. लेकिन अचानक लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से पूर्व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की मुलाकात को लेकर सियासी पंडित कई कयास लगाने में जुट गए हैं.
पढ़ें:राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया बने असम के राज्यपाल