राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर लोकसभा सीट पर आज का सियासी हाल...भाजपा के मीणा v/s कांग्रेस के मीणा की लड़ाई

उदयपुर लोकसभा सीट पर शुक्रवार का दिन चुनावी प्रचार- प्रसार और आरोप-प्रत्यारोपों का रहा. भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता चुनावी रंग में रंग चुके है. इस दौरान भाजपा के अर्जुन लाल मीणा ने कांग्रेस के रघुवीर मीणा पर जुबानी हमला किया.

कांग्रेस और भाजपा ने शुरू किया प्रचार-प्रसार

By

Published : Mar 29, 2019, 11:08 PM IST

उदयपुर. ज्यों-ज्यों लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक दलों की धड़कनेंतेज हो रही है. सभी पार्टियां चुनावी प्रचार में ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. उदयपुर लोकसभा सीट पर दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. आइए जानते हैंउदयपुर लोकसभा सीट पर शुक्रवार का लेखा-जोखा.

आखिर किसके हिस्से में जाएगा उदयपुर....

जिले में शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने चुनावी प्रचार- प्रसार शुरू किया. बता दें कि गुरुवार देर रात कांग्रेस की सूची में उदयपुर से एक बार फिर रघुवीर मीणा को लोकसभा प्रत्याशी के रूप में नाम आया, जिसके बाद शुक्रवार को रघुवीर मीणा ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार शुरू कर दिया है.

इस दौरान मीणा ने उदयपुर की जनता से उन्हें वोट देने की अपील की और साथ ही देश में कांग्रेस सरकार बनने की भी बात कही. वहीं भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा क्षेत्रउम्मीदवार अर्जुन लाल मीणा ने रघुवीर मीणा पर कटाक्ष किया और कहा कि रघुवीर मीणा विधानसभा और लोकसभा चुनाव हारे हुए हैं और एक बार फिर उदयपुर की जनता उन्हें चुनाव हरवाएगी.

कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि दोनों ही राजनीतिक दलों ने फिर अपने प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है. ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर की जनता किसे संसद भेजती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details