उदयपुर.पुलिसिंग को मजबूत करने और एक अपराध मुक्त समाज बनाने की दिशा में एक पुलिस अधिकारी ने फिल्म बनाई है. इस फिल्म में दर्शाया गया है कि किस तरह से ड्रग्स के काले कारोबार को रोकने के लिए पुलिस मित्रों ने मदद की और अपराध की इस चैन को तोड़ने का काम किया.
सागवाड़ा थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने अपने स्तर पर संसाधन जुटाते हुए बॉलीवुड जैसी फिल्म ‘द इंफॉर्मरः पुलिस मित्र’ का निर्माण किया है. अब जल्द ही इस फिल्म की लांचिंग की जाएगी. इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि भैरवगढ़ इलाके में बढ़ते ड्रग्स के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने किस तरह अभियान चलाकर ड्रग्स माफियाओं की चैन को तोड़ने का काम किया. फिल्म में बताया गया है कि राजस्थान पुलिस का हर जवान एक योद्धा है. बढ़ते माफियाओं को खत्म करने के लिए हर गांव, हर गली, मोहल्ले में पुलिस मित्र कैसे बनाए गए और उनका सहयोग लेकर कैसे इन पर शिकंजा कसने का काम किया.