राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत की सकारात्मक विदेश नीति ने पूरे विश्व को प्रभावित किया : सांसद दीया कुमारी - इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन अधिवेशन

रवांडा में हो रहे इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन के अधिवेशन में सांसद दीया कुमारी ने (Inter Parliamentary Union session) भारत के पक्ष को रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की सकारात्मक विदेश नीति ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है.

Inter Parliamentary Union session
इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन

By

Published : Oct 16, 2022, 4:19 PM IST

उदयपुर.राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय संगठन इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन के रवांडा में हो रहे अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर हो रही बैठकों में भारत के पक्ष को रखा. यह यूनियन 179 देशों के राष्ट्रीय सांसदों का प्रतिनिधित्व (Diya Kumari in Inter Parliamentary Union session) करती है. सांसद दीया ने बैठक के दौरान यूनाइटेड नेशन अफेयर्स कमेटी के सदस्य के रूप में मीटिंग में वैश्विक स्तर पर बढ़ रही भूखमरी एवं सूखे तथा इस पर कोविड-19 के हुए प्रभाव विषय पर भारत की ओर से किए गए प्रयासों एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में विचार रखे. उन्होंने कहा कि भारत की सकारात्मक विदेश नीति ने सभी को प्रभावित किया है.

सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के बाद विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं. चाहे वह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना हो, पोषण अभियान हो या मिड डे मील योजना हो, वर्ल्ड फूड प्रोग्राम में भारत एक महत्वपूर्ण पार्टनर के रूप में उभरा है. सांसद दीया ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सकारात्मक विदेश नीति ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है.

पढ़ें. समरकंद शिलालेख विवाद : दीया कुमारी बोलीं- PMO से लेकर संस्कृति मंत्रालय तक है आहत, जल्द हटेंगे गलत तथ्य

उन्होंने कहा कि भारत की नई विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय संबंध जिस तरीके से सुदृढ़ हो रहे हैं, उसे देखकर सभी देश अचरज के साथ पीएम मोदी की प्रशंसा करते हैं. साथ ही प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय विषय पर हमारे देश के विचार और हमारी नीतियों के बारे में जानने के लिए सभी देश उत्सुक रहते हैं. सांसद ने कहा कि सभी विषयों पर देश का प्रतिनिधित्व करने के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर कई देशों के सांसदों के साथ वार्ता करने एवं उनके अनुभव जानने का अवसर मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details