उदयपुर.राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय संगठन इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन के रवांडा में हो रहे अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर हो रही बैठकों में भारत के पक्ष को रखा. यह यूनियन 179 देशों के राष्ट्रीय सांसदों का प्रतिनिधित्व (Diya Kumari in Inter Parliamentary Union session) करती है. सांसद दीया ने बैठक के दौरान यूनाइटेड नेशन अफेयर्स कमेटी के सदस्य के रूप में मीटिंग में वैश्विक स्तर पर बढ़ रही भूखमरी एवं सूखे तथा इस पर कोविड-19 के हुए प्रभाव विषय पर भारत की ओर से किए गए प्रयासों एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में विचार रखे. उन्होंने कहा कि भारत की सकारात्मक विदेश नीति ने सभी को प्रभावित किया है.
सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के बाद विभिन्न योजनाएं चलाई गई हैं. चाहे वह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना हो, पोषण अभियान हो या मिड डे मील योजना हो, वर्ल्ड फूड प्रोग्राम में भारत एक महत्वपूर्ण पार्टनर के रूप में उभरा है. सांसद दीया ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सकारात्मक विदेश नीति ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है.