उदयपुर.आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसको लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है. राजस्थान समेत पूरे देश में लोग रामोत्सव की तैयारियों में जुटे हैं. कोई दीपक तो कोई प्रभु की तस्वीर बना रहा है, लेकिन उदयपुर निवासी महेंद्र शर्मा के पास भगवान राम से जुड़ी तीन दुर्लभ चीजें हैं. इसमें भगवान राम के आदिकाल में प्रवेश के दौरान उपयोग में लिए जाने वाले सिक्के के साथ ही भारतीय डाक विभाग की ओर से जारी किए गए स्टांप और मेवाड़ व जयपुर राजपरिवार द्वारा श्रीराम को लेकर उपयोग किए जाने वाले स्टांप के संग्रह शामिल हैं. वहीं, महेंद्र कहते हैं कि वो जल्द ही अयोध्या जाकर इन सभी चीजों को भगवान श्रीराम के चरणों में भेंट करेंगे.
राम के चरणों में समर्पित करेंगे अपना संग्रह :भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस बीच उदयपुर के महेंद्र शर्मा ने एक नायाब कलेक्शन है. दरअसल, नरेंद्र मोदी सरकार व भारतीय डाक विभाग ने साल 2017 में 11 स्टांप का एक सेट जारी किया था. इस सेट में भगवान श्रीराम के पूरे जीवन का उल्लेख किया गया है. सीता माता स्वयंवर, 14 साल वनवास, भरत मिलाप, केवट संग वार्ता, गरुड़ को संभालते श्रीराम, सबरी के झूठे बेर खाते, राम भक्त हनुमान जी, समुद्र में राम सेतु बनाते नल और नील, संजीवनी बूटी के लिए पूरा पर्वत लाते हनुमान जी और रावण से युद्ध व संपूर्ण रामायण को दर्शाया गया है. इसके साथ ही पूरे राम दरबार को मध्य में प्रदर्शित किया गया है. संग्रहकर्ता महेंद्र शर्मा के कलेक्शन में 51 सेट संग्रहित है. शर्मा का मानना है कि ये दुर्लभ सेट प्रत्येक भारतीय के घर में होना चाहिए. साथ ही महेंद मेवाड़ उदयपुर की ओर से इस 11 सेट को आगामी 22 जनवरी को फ्रेमिंग करवाकर श्रीराम के चरणो में समर्पित करने जाएंगे.