राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर : रजत रथ पर बैठ नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ - उदयपुर

उदयपुर में भगवान जगन्नाथ गुरुवार को नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे. उदयपुर में सन 1995 से भगवान की यह रथयात्रा निकाली जा रही है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में कई स्थानों से श्रद्धालु उदयपुर पहुंचते हैं.

कुछ ही देर में रजत रथ पर बैठ नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ

By

Published : Jul 4, 2019, 4:44 PM IST

उदयपुर. शहर में गुरुवार को भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे. अब से कुछ ही देर में रजत रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ शहर के प्रमुख मार्गों में होते हुए अपने भक्तों को दर्शन देंगे. आपको बता दें कि उदयपुर में सन 1995 से रथयात्रा निकाली जा रही है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उदयपुर पहुंचते हैं.

बरसों पुरानी उदयपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा गुरुवार को गाजे-बाजे से निकाली जाएगी. बता दें कि आज भगवान जगन्नाथ उदयपुर की सड़कों पर रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे. भगवान जगन्नाथ के साथ करीब 50000 श्रद्धालु उदयपुर की सड़कों पर भगवान के जयकारे लगाते सुनाई देंगे.

आपको बता दें कि उदयपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरुआत सन 1995 में हुई थी और उदयपुर की रथ यात्रा देश की तीसरी सबसे बड़ी रथयात्रा मानी जाती है. जिसमें 50,000 से अधिक लोग भगवान जगन्नाथ के साथ नगर भ्रमण पर निकलते हैं तो वहीं उदयपुर समेत दूरदराज के लोग भी भगवान के दर्शन करने उदयपुर पहुंचते हैं.

कुछ ही देर में रजत रथ पर बैठ नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ

आपको बता दें कि इस बार भगवान जगन्नाथ की इस यात्रा को लेकर 4 रथ बनाए गए हैं. जिनमें प्राचीन रथ चांदी का है. जिस पर 51 किलो चांदी लगाई गई है और भगवान जगन्नाथ आज उसी रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि उदयपुर की ऐतिहासिक रथयात्रा कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details